Fun in the zoo: जब तेंदुए ने की सैलानियों के साथ मस्ती
By Anil Tomar
2022-12-05, 16:05 IST
naidunia.com
तेंदुआ
तेंदुआ बिल्ली प्रजाति से आता है और काफी तेज, खूंखार व चंचल माना जाता है, लेकिन कभी कभी मस्ती भी करता
पर्यटक से बात
ग्वालियर जू में जब पर्यटक तेंदुए के पास पहुंचा तो वह उसके बुलाने पर आ गया और ऐसा लगा कि बात कर रहा हो।
मेरा भी फोटो खींचो
जू में ऐसा लगा कि तेंदुआ कह रहा हो मेरा भी स्मार्ट हूं और मेरे भी फोटो खींचो और मेरी वीडियो बनाओ।
जताई खुशी
जब सैलानी तेंदुए की फोटो और वीडियो बनाने लगा तो वह जमीन पर लेटकर मस्ती करने लगा। जैसे वह खुशी जता रहा हो।
दूर से ही देखें
जू में तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीवों को दूर से ही देखें। उनके पास जाने का प्रयास न करें। खतरनाक हो सकता है।
न उकसाएं वन्य जीवों को
जू में तेंदुआ सहित अन्य जीवों को उकसाएं नहीं। ऐसा करने पर परेशानी हो सकती हैा
Health Tips: सर्दी के मौसम में जीवनशैली में करें यह बदलाव
Read More