Gadar 2 Box Office: कमाई के मामले में इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे


By Prakhar Pandey23, Aug 2023 02:34 PMnaidunia.com

सीक्वल फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय से अच्छी सीक्वल फिल्मों का दबदबा रहा है। बाहुबली 2, केजीएफ 2 से लेकर गदर 2 जैसी फिल्मों में छप्पर फाड़ कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

किसी भी फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा हैं यह जानने के लिए लोग उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते है। आइए जानते हैं गदर 2 ने कलेक्शन के मामले अपने दूसरे हफ्तें में किन फिल्मों को पटखनी दी है।

गदर 2

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। 22 अगस्त को सोमवार तक फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है। गदर 2 ने अपने दूसरे हफ्ते में 90.47 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है।

पठान

शाह रूख स्टारर पठान भी दूसरे हफ्ते के कलेक्शन के मामले में गदर 2 से पीछे छूट गई है। पठान ने अपने दूसरे वीकेंड पर 63.50 करोड़ की कमाई की थी।

बाहुबली 2

एस एस राजमौली द्वारा निर्देशित बाहुबली 2 ने अपने दूसरे हफ्ते में 80.75 करोड़ की कमाई की थी। जो गदर 2 से करीब 10 करोड़ कम है।

केजीएफ 2

यश स्टारर केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया था। लेकिन यश की एक्टिंग और प्रशांत नील के निर्देशन के बावजूद फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में सिर्फ 52.49 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी।

दंगल

आमिर खान स्टारर दंगल को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भी काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 73.70 करोड़ की कमाई की थी।

संजू

संजय दत्त की लाइफ पर बनी रणबीर कपूर स्टारर संजू ने अपने दूसरे हफ्ते में 62.97 करोड़ की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में संजू भी गदर 2 से काफी पीछे है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन वेब शोज के अगले सीजन का फैंस को हैं बेसब्री से इंतजार