Gadar 2 Trailer: दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहें सनी देओल


By Prakhar Pandey27, Jul 2023 11:58 AMnaidunia.com

ट्रेलर

26 जुलाई 2023 की शाम गदर 2 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। आइए जानते है कैसा रहा सनी देओल की गदर 2 का ट्रेलर?

गदर 2

गदर 2 एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम भूमिका में है।

सनी देओल

मूवी के ट्रेलर में सनी देओल दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहे है। एक्शन के साथ-साथ सनी अपने दमदार डायलॉग से भी ट्रेलर में धमाल मचाते नजर आ रहे है।

निर्देशन

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लेखन शक्तिमान तलवार ने किया था। गदर 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा फिल्म का सीक्वल होगी।

किरदार

मूवी में सनी देओल तारा सिंह का, अमीषा पटेल शकीना का, उत्कर्ष शर्मा चरणजीत सिंह का, सिमरत कौर मुस्कान, मनीष वाधवा पाकिस्तानी सेना के जनरल के किरदार में नजर आने वाले है।

बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गदर 2 का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

स्टोरीलाइन

मूवी के ट्रेलर में सनी देओल फिर एक बार पाकिस्तान जाएंगे। इस बार सनी अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले है।

क्रश इंडिया

यह फिल्म 1971 में भारत विरोधी पाकिस्तानी अभियान क्रश इंडिया पर बेस्ड है। इस फिल्म में फिर एक बार तारा सिंह अपने बेटे जीते को लेने लाहौर जाएंगे।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Oppenheimer box office: भारत में क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?