जब ग्रह अपनी चाल बदलते है तो इससे सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। आइए जानते है किन ग्रहों के मिलन से राशियां धनवान होने वाली?
चंद्रमा 18 जनवरी को मेष राशि में आएगा। बृहस्पति पहले से ही मेष राशि में मौजूद है। ऐसे में इस मिलन से गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है।
मेष राशि में चंद्रमा और देवगुरु की युति होने जा रही है। इससे गजकेसरी योग का निर्माण होगा। इस योग के बनने से मेष राशि के जातकों के आत्मविश्वास में उछाल आएगा।
युति की अवधि में मेष राशि के जातकों के करियर में सुधार की संभावना है। साथ ही, मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। इस युति से पारिवारिक रिश्ते भी बेहतर होंगे।
मकर राशि वालों को भी गजकेसरी योग का लाभ मिलने वाला है। मकर राशि के जातकों को युति की इस अवधि में संपत्ति का सुख मिल सकता है। यह योग इस राशि के चौथे भाव में बनने वाला है।
गजकेसरी योग से मकर राशि के जातकों को धन लाभ भी हो सकता है। इस योग से करियर में प्रगति के नए मार्ग खुलेंगे। साथ ही, नौकरी कर रहे जातकों को अच्छी खबर भी मिल सकती है।
मीन राशि के जातकों के लिए भी यह योग काफी सारी खुशियां लेकर आने वाला है। मीन राशि वालों को इस योग के चलते धन संबंधी योजनाओं में सफलता मिलेगी।
मीन राशि के जातक घर में मांगलिक कार्यो की योजना भी बना सकते है। इस योग के चलते सभी टेंशन और चिंता दूर रहेगी।