अक्षय तृतीया पर बनेगा गजकेसरी योग, 3 राशियों के चमकेंगे तारे


By Sahil02, May 2024 11:13 AMnaidunia.com

अक्षय तृतीया कब है?

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व माना जाता है। इस साल यह त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा। इस दिन एक शुभ संयोग भी बन रहा है।

गजकेसरी योग

अक्षय तृतीया पर 100 साल बाद गजकेसरी योग बन रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है।

3 राशियों की चमकेगी किस्मत

गजकेसरी योग के प्रभाव से 3 राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है। इस योग की बदौलत कुछ राशि वालों के अटके काम पूरे हो जाएंगे।

मेष राशि के जातक

गजकेसरी योग का शुभ प्रभाव मेष राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा। इसकी वजह से सफलता और उन्नति के नए अवसर हाथ लगेंगे।

कर्क राशि के जातक

इस शुभ योग की वजह से कर्क राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे। इसके अलावा, कार्यक्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा।

आर्थिक स्थिति में सुधार

कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके साथ ही, घर में होने वाले मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।

सिंह राशि के जातक

गजकेसरी योग सिंह राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके प्रभाव से आपको तरक्की के शानदार अवसर प्राप्त होंगे।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसकी तरफ से हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग बनने से 3 राशि वालों को लाभ मिलेगा। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

विवाह में आ रही बाधा तो गुरुवार को जरूर करें ये उपाय