हिंदू ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का दिन काफी शुभ माना जाता है और इस दिन देवगुरु बृहस्पति की आराधना की जाती है, जिससे विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
गुरुवार को व्रत रखने से साधकों को जहां मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, वहीं दूसरी ओर कुंडली में देवगुरु बृहस्पति की स्थिति भी मजबूत होती है।
यदि शादी में बाधा आती है तो गुरुवार को 5 जटा वाले नारियल भगवान भोलेनाथ को समर्पित करें और 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' मंत्र का जप करें।
गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं।
हर गुरुवार को पूजा के दौरान 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। इससे सभी मनोकामना पूरी होती है।
ज्योतिष के मुताबिक, गुरुवार को गुप्त दान करने से भी विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है। इस दिन पीली वस्तु का गुप्त दान करना ज्यादा फायदा देता है।