गणेश चतुर्थी के दिन इस विधि से करें गणपति बप्पा की पूजा


By Ayushi Singh06, Sep 2024 02:42 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। इन दिनों में गणेश जी की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है और वह घर में वास भी करते हैं। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन इस विधि से करें गणपति बप्पा की पूजा-

मूर्ति स्थापित करें

गणेश चतुर्थी के दिन मिट्टी के गणेशजी को स्थापित करें। इससे घर में उनकी कृपा बनी रहती है और वह अपने भक्तों से काफी प्रसन्न होते हैं। 

लगाएं भोग

गणेश चतुर्थी के दिन उनके मनपसंद भोग लगाएं। इससे वह जलदी प्रसन्न होते हैं और घर में वास करते हैं।

चढ़ाए फूल

गणेश चतुर्थी के दिन भूल से भी सूखे फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। गणेश जी को लाल रंग के फूल बेहद प्रिय हैं और उन्हें यह अर्पित करें।

जलाएं दीपक

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के सामने घी का दीपक जलाएं। इससे वह जलदी प्रसनन होते हैं और यह दीपक जलता रहना चाहिए।

करें मंत्रों का जाप

गणेश चतुर्थी के दिनों में मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और कृपा भी प्राप्त होती है।

करें अभिषेक

गणेश चतुर्थी के दिनों में गणेश जी के मूर्ति पर पानी, दूध, शहद और घी से अभिषेक करें और उसके बाद पवित्र जल छिड़कें और गणेश जी को स्नान कराएं।

गणेश चतुर्थी के दिन इस विधि से गणपति बप्पा की पूजा करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कपूर से घर का क्लेश कैसे शांत करें?