सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी समर्पित है। इस दिन गणेश जी की पूजा पूरे विधि-विधान से करते हैं, तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
अगर करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से तरक्की मिल सकती है और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि गणेश जी के आशीर्वाद के साथ शुरू किए गए किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती और सफलता जरूर हासिल होती है।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के दौरान तिलक जरूर लगाएं और उस तिलक को अपने माथे पर लगाएं इससे करियर में लाभ मिल सकता है।
श्री गणेश जी की पूजा को सभी देवी-देवताओं पूजा में प्रथम स्थान प्राप्त है। किसी भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने की मान्यता है। करियर में सफलता चाहते हैं, तो गणेश जी की पूजा करके ही जाएं।
पूजा के दौरान गणेश जी को लड्डू या मोदक चढ़ाएं। लड्डू और मोदक मीठे व्यंजन हैं और गणेश जी की पसंदीदा मिठाइयां हैं। गणेश जी को ये मिठाइयां चढ़ाने से उनकी कृपा पर बनी रहती है।
इस मंत्र 'ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्' के जाप से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने करियर में सफलता मिल सकती है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM