किडनी पावर को बढ़ाती है ये एक हरी चटनी


By Shivansh Shekhar07, Jul 2024 10:00 AMnaidunia.com

यूरिक एसिड से राहत

शरीर में जब यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है तो यह कई गुणा ज्यादा खतरनाक हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चटनी के बारे में बताएंगे, जिसके सेवन से आपको राहत मिल सकता है।

प्यूरिन पाचन में मदद

इस चटनी के लगातार सेवन करने से प्यूरीन के पाचन में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। यह गठिया के दर्द को कम करने में मददगार है।

घर पर बनाएं

ऐसा ही नहीं, इस चटनी की मदद से आपको कई रोग भी दूर हो सकते हैं। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

लहसुन-पुदीने की चटनी

लहसुन और पुदीने की चटनी न सिर्फ प्यूरीन के पाचन को तेज करती है, बल्कि प्रोटीन के पाचन को भी ठीक करने में कारगर हो सकती है।

हाइड्रेशन बनाए रखना

पुदीना से शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने में सहायक होता है। यह शरीर में जमे विषाक्त पदार्थों को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है।

हड्डियों के लिए कारगर

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं जो हड्डियों में हो रहे दर्द और सूजन को भी कम करता है, जिसके कारण गठिया जैसे समस्या से राहत मिलती है।

इस तरह बनाएं

ताजा पुदीने की कुछ पत्तियां ले लें, फिर 4 से 5 लहसुन की कलियां। उसमें एक हरी मिर्च डालें और उसके बाद 1 चम्मच सरसो का तेल डालकर स्वादानुसार नमक डाल दें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज में किन सब्जियों को खाने से बचना चाहिए?