सप्ताह में एक दिन लहसुन के उपाय करने से चमकेगा भाग्य


By Ayushi Singh22, Nov 2024 11:30 AMnaidunia.com

हर व्यक्ति जीवन में तरक्की पाने के लिए मेहनत करता है,लेकिन मेहनत अनुसार लाभ नहीं मिलता है जिसके कारण वह कुछ उपायों को अपनाता है। आइए जानते हैं कि सप्ताह में एक दिन लहसुन के उपाय करने से चमकेगा भाग्य-

पर्स में रखें

शनिवार के दिन लहसुन की एक कली पर्स में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और यह कली हर शनिवार को बदलते रहना चाहिए।

तिजोरी में रखें

अगर पैसे हाथ में टिक रहे हैं, तो घर में लहसुन को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे पैसों की बचत होती है।

जमीन में दबा दें

जीवन में धन से संबंधित लाभ पाने के लिए लाल कपड़े में एक लहसुन लेकर जमीन में दबा दें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

मुख्य द्वार पर लगाएं

अगर कारोबार में किसी प्रकार का घटा हो रहा है, तो लहसुन की 6-7 कलियां मुख्य द्वार पर लगाएं। इससे कारोबार में रफ्तार आती है।

आंगन में रखें

अगर लंबे समय से पारिवारिक क्लेश हो रहा है, तो लहसुन पतली डंडी के सात कलियां छत या आंगन में लगाएं। इससे पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

शनिवार की शाम को दीपक में लहसुन जलाएं और घर के बाहर रखें दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वातावरण शुद्ध होता  है।

शनिवार के दिन लहसुन के उपाय करने से भाग्य चमकेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

भगवान की पूजा में कितनी अगरबत्ती जलानी चाहिए?