Garuda Purana: इन लोगों से हमेशा नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी


By Ekta Sharma2022-12-23, 22:52 ISTnaidunia.com

गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण में अच्छी बातों के साथ-साथ कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनसे हमेशा दूर रहना चाहिए। व्यक्ति की ये बुरी आदतें मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं।

बुरी आदतें

इन बुरी आदतों के कारण व्यक्ति हमेशा पैसों की तंगी का शिकार बना रहता है। आइए जानते हैं कि वे काम कौन से हैं, जिनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

कड़वे शब्द

ऐसे लोग जो दूसरों से कड़वा बोलते हैं वे मां लक्ष्मी को कभी रास नहीं आते हैं। इन पर मां लक्ष्मी कभी कृपा नहीं करती हैं, इसलिए हमेशा विनम्र रहें।

गंदे वस्त्र

जो लोग गंदे कपड़े पहनते हैं और गंदगी में रहते हैं, उनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है। ऐसे लोगों के जीवन में कभी बरकत नहीं आती, इसलिए साफ-सफाई से रहना चाहिए।

देर तक सोना

जो लोग देर तक सोते हैं वे जीवन में कभी सुख, सफलता और सम्पन्नता का आनंद नहीं ले पाते हैं। सूर्यास्त के समय सोने वाले लोगों से भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं।

Vastu Tips: हमेशा खराब रहती है सेहत? इन नियमों का रखें ध्यान