Vastu Tips: हमेशा खराब रहती है सेहत? इन नियमों का रखें ध्यान
By Shailendra Kumar
2022-12-23, 22:33 IST
naidunia.com
सोने की दिशा
उत्तर दिशा में सर रख कर सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इस दिशा में सोने से नकारात्मक ऊर्जा जल्दी आकर्षित होती है।
बेड की स्थिति
ध्यान रखें कि आपके बेड और कमरे की दीवार में कम से कम तीन इंच की दूरी जरुर हो। ऐसा नहीं हो, तो कभी अच्छी नींद नहीं आएगी।
बेडरूम का रंग
अच्छी सेहत के लिए आपके मकान का रंग भी सही होना चाहिए। कोशिश करें कि बेडरूम की दीवारों का रंग लाल या हरा हो।
साफ-सुथरा रखें बाथरुम
वास्तु के अनुसार आपकी सेहत आपके बाथरूम से भी प्रभावित होती है। ध्यान रखें कि आपका स्नानघर हमेशा साफ रहे।
नीची रखें चहारदीवारी
मकान के पूर्व एवं ईशान दिशा की ओर चहारदीवारी का हमेशा नीची रखें, ताकि आपके पूरे घर में सूर्य की किरणें बेरोकटोक आ सकें।
पूजा स्थल का रखें ध्यान
घर का पूजा स्थल सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। इसे साफ-सुथरा और पवित्र रखें। इसमें कोई टूटी मूर्ति ना हो।
Number 3: आखिर क्यों माना जाता है 3 अंक अशुभ, जानिए कारण
Read More