हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक माना जाता है। इसमें जन्म से लेकर मृत्यु के बाद की जुड़ी बातों का जिक्र मिलता है।
ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को अपने जीवन के कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है। बुरे कर्म करने वालों को मरने के बाद कठोर यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को अलग-अलग पापों के अनुसार सजा भुगतनी पड़ती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
यदि कोई व्यक्ति किसी का धन लूटता है या फिर उसके साथ धोखाधड़ी करता है तो उसे नरक में कड़ी सजा का सामना करना पड़ता है।
निर्दोष जीवों की हत्या करना भी गंभीर अपराध की श्रेणी में शामिल है। गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसा करने वालों को गर्म तेल की कढ़ाई में डालकर तला जाता है।
बड़े-बुजुर्गों का अपमान करना भी सही नहीं माना जाता है। बता दें कि ऐसा करने वालों को आग में डुबोकर रखा जाता है, जब तक उसकी खाल नहीं निकल जाती है।
धोका देने पर भी गरुड़ पुराण में कठोर सजा का प्रावधान है। इस तरह के लोगों को नरक में मल-मूत्र के कुएं में फेंक दिया जाता है।