त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाए प्याज, पाएं निखरी, बेदाग स्किन


By Ravindra Soni2023-05-25, 05:46 ISTnaidunia.com

कई तरह से लाभकारी

प्याज में एंटीआक्सीडेंट्स, मिनरल्स, विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। प्याज़ के रस में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे की समस्या मिट

चेहरे के दाग-धब्बे मिटाए

प्याज़ का रस और दही बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरा धो लें। चेहरे के दाग-धब्बे और कालापन दूर होगा।

मुंहासे की समस्या दूर करे

एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सीधे पिंपल्स पर लगाएं। प्याज में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे मुंहासे दूर होते हैं और चेहरा साफ होता है।

झुर्रियां होंगी गायब

प्याज़ के रस में मौजूद फायटोकेमिकल्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। प्याज़ के रस को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है और त्वचा जवां लगती है।

प्रदूषण के नुकसान से बचाए

प्याज़ के रस में भरपूर मात्रा में एंटीआक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। ये सभी तत्व त्वचा के लिए कवच की तरह काम करते हैं। प्रदूषण और यूवी किरणों से त्वचा का बचाव करते हैं।

त्वचा में लाए निखार

एक चम्मच प्याज का रस, बेसन और आधा चम्मच दूध मिलाएं। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। इसके बाद फेश वाश से चेहरा धो लें। इससे आपको निखरी, जवां त्वचा मिलेगी।

इन मर्दों को देखते ही फिदा हो जाती हैं महिलाएं