चेहरे को अच्छे से धोने के बाद कोई अच्छा माइश्चराइजर इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है।
अब मेकअप बेस के तौर पर चेहरे पर कोई अच्छा-सा फेस प्राइमर लगाएं। इससे चेहरा मुलायम रहेगा और मेकअप देर तक टिकेगा।
नेचुरल मेकअप के लिए अपनी स्किन टोन का कोई हल्का-सा फाउंडेशन लगा सकती हैं। जिसे अपनी त्वचा की रंगत, प्रकृति के अनुसार कम या ज्यादा कर सकती हैं।
डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए मुख्यत: कंसीलर का प्रयोग किया जाता है। इसे भी चेहरे पर फ़ाउंडेशन की तरह ही प्रयोग कर सकती हैं।
गालों के बीच के थोड़े से हिस्से पर ब्लशर या हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप एकदम परफेक्ट लुक देगा।
मेकअप के लिए कोई आंखों के लिए कोई अच्छा-सा काजल और आइलाइनर चुन सकती हैं जो आपकी आंखो में देर तक टिका रहे।
अपने हिसाब से किसी भी अच्छे रंग की लिपिस्टिक लगाएं। अगर आपके होंठों की त्वचा शुष्क है तो लिप बाम का इस्तेमाल करें, ताकि लिपिस्टिक लगाने में परेशानी न हो और यह देर तक लगी रहे।