हर पार्टी में बिखेरें अपना चार्म, Alia Bhatt की तरह साड़ी करें स्टाइल


By Lakshita Negi13, Dec 2024 10:40 AMnaidunia.com

क्या आपको भी साड़ी पहनना पसंद है? लेकिन रोज एक ही तरह से साड़ी पहनकर थक गए हैं? आज आपके लिए कुछ ट्रेडिंग और स्टनिंग साड़ी आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपको हर फंक्शन और पार्टी में एक अलग और खूबसूरत लुक देंगी।

सैटिन साड़ी और डीप नेक हैवी ब्लाउज

सिंपल सैटिन साड़ी के साथ आप हैवी डीप नेक ब्लाउज वाला यह लुक कैरी कर सकते हैं। इसे आप किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी में पहन सकते हैं। यह लुक किसी भी पार्टी फंक्शन में भी बेहद कॉम्प्लीमेंटिंग लगेगा। इसके साथ खुले वेवी बाल बनाए जा सकते हैं।

सिल्क साड़ी को दें ट्यूब ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत टच

सिंपल सिल्क साड़ी के साथ शिमरी ट्यूब ब्लाउज पहनकर आपको एक परफेक्ट ट्रेडिशनल और इंडियन का कॉम्बो लुक मिलेगा। इसके साथ हैवी ज्वेलरी सेट और बालों का जूड़ा इस लुक को कंप्लीट करेगा।

सिंपल साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी

खूबसूरत और सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पर्ल वाला नेक पीस और ईयर टॉप्स इस लुक को रॉयल और एलीगेंट बनाते हैं। यह लुक आप किसी भी पार्टी फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।

सिक्विन साड़ी के साथ हैवी स्टोन वर्क ब्लाउज

खूबसूरत और लाइट वेट वाली साड़ी को हैवी स्टोन वाले ब्लाउज के साथ इस तरह पहनकर किसी भी फंक्शन में सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी। इसे रॉयल लुक देने के लिए साथ में खूबसूरत चोकर और इयररिंग्स को पेयर कर सकते हैं।

रॉयल नवाबी लुक

हैवी प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग शॉल वाला यह लुक सर्दियों के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप लॉन्ग नेकलेस और इयररिंग्स पहन सकते हैं। साथ ही ओपन हेयर या जुड़ा दोनों ही इस लुक को कंप्लीट करेंगे।

नेट साड़ी और हार्ट शेप स्लीवलेस ब्लाउज

किसी भी नेट वाली साड़ी के साथ हार्ट शेप ब्लाउज पहन सकते हैं। इसके साथ आप जुड़ा या यंग लड़कियां खुले हुए स्ट्रेट बाल बना सकती हैं। साथ में पर्ल चोकर और इयररिंग्स इसे कॉम्प्लीमेंट करेंगी।

आलिया भट्ट इंस्पायर्ड इन लुक्स को आप भी अपने किसी फैमिली फंक्शन और पार्टी में कैरी करके सबकी तारीफें बटोरें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

High Uric Acid: भूलकर यूरिक एसिड वाले न खाएं ये 4 सफेद चीजें