बढ़ती गर्मी और शादियों के समय में पुरुष वर्ग भी त्वचा में निखार लाने आतुर नजर आ रहे हैं।
शेविंग के बाद कई युवा इन दिनों मसाज और फेशियल को प्राथमिकता दे रहे हैं।
मेंस पार्लर्स में गर्मियों के समय डी-टेन, डायमंड, फोटो, गोल्ड, फ्रूट, वाटरमेलन, ओ थ्री आदि प्रकार के फेशियल की मांग बढ़ी है।
युवाओं का कहना है कि फेशियल कराने से त्वचा साफ और सुंदर होने के साथ डार्क सर्कल्स से भी मुक्ति मिलती है।
शरीर में विषाक्त चीजें जमा हो जाती हैं, वैसे ही त्वचा में भी गंदगी जम जाती है। अगर सही तरीके से सफाई न की जाए तो चेहरे पर पिंपल निकल सकते हैं।
त्वचा को डिटाक्सीफाई करने के लिए फेशियल एक बेहतर विकल्प है।
सूर्य की हानिकारक किरणों और अन्य विषाक्त तत्वों का असर भी चेहरे की त्वचा पर देखने मिलता है।
त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। फेशियल के दौरान एक्सपर्ट स्टीम यानी भाप की मदद से त्वचा के रोमछिद्रों को खोलते हैं।
फेशियल के तुरंत बाद सीधे धूप में निकलने से बचने की सलाह दी जाती है। और अगर बाहर निकलें भी तो एसपीएफ 30 या इससे उच्च स्तर की सनस्क्रीन लगाएं।
शेविंग न करने से त्वचा फेशियल प्रोडक्ट को अब्जार्व कर लेगी। चेहरे को अधिक छूने या कठोर रसायनों वाले उत्पादों का उपयोग करने से बचें।
व्यक्ति को नहाने या शेविंग करने के तुरंत बाद अपने चेहरे को माइस्चराइज करना चाहिए ताकि त्वचा में रुखापन न बढ़े।