रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है। इस त्योहार पर लोग इस दूसरे के घर आना जाना भी करते है। ऐसे में लड़कियों को स्किन की केयर करनी चाहिए।
अगर आप रक्षाबंधन पर सुंदर दिखना चाहती है, तो अभी से ही कुछ टिप्स को अपनाना शुरू कर दें, ताकि रक्षाबंधन तक स्किन ग्लोइंग हो जाए।
गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट करना चाहिए होता है वरना पानी की कमी से स्किन रूखी हो सकती है। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए दिन में कम से कम 2 बार चेहरा धोएं। चेहरा धोने से स्किन हाइड्रेट और गंदगी दूर होती है।
रक्षाबंधन से पहले स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए हफ्ते में 2 बार एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा स्किन को ग्लोइंग करता है।
स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी किसी रामबाण से कम नहीं होती है। हफ्ते में 1 बार इसको भी चेहरे पर अप्लाई कर सकती है।
रात को सोने से पहले रोजाना गुलाब जल चेहरे पर लगाएं। इसके लिए हाथ पर 4-6 बूंद गुलाब जल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें।
इन टिप्स को फॉलो करके स्किन को सुंदर बनाया जा सकता है। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ