उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना स्वाभाविक है, लेकिन कम उम्र में झुर्रियां आने से सुंदरता पर असर पड़ता है। फेस पर आलू अप्लाई करने से झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
फेस पर आलू का रस अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद चेहरे पर अप्लाई करें और फायदा आपको कुछ दिनों बाद खुद देखने को मिल जाएगा।
सवाल खड़ा होता है कि आलू के रस का इस्तेमाल 1 सप्ताह में कितनी बार करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस पेस्ट को सप्ताह में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।
चेहरे की झुर्रियां दूर करना चाहते हैं तो आलू के पेस्ट या रस को 20 मिनट तक लगाकर रखें। इससे कम समय तक लगाने पर कोई खास लाभ नहीं मिलेगा।
आलू का रस चेहरे पर अप्लाई करने के बाद हल्के हाथ से मालिश जरूर करें। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे आसानी से दूर हो जाते हैं।
20 मिनट तक चेहरे पर आलू का रस लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। इससे चेहरे पर नेचुरल निखार भी देखने को मिलेगा।
आलू के रस लगाने के बाद चेहरा धो लें। जब चेहरा साफ हो जाए तो मॉइस्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से आपका फेस हाइड्रेट रहेगा।
आलू का रस चेहरे पर नियमित तौर पर लगाने से झुर्रियां कम हो जाएगी। बशर्ते आलू के रस को चेहरे पर सही विधि से अप्लाई करना होगा।
यहां हमने जाना कि आलू का इस्तेमाल करके चेहरे को कैसे चमकदार बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ