जेसीआई के गोल इन साड़ी इवेंट में महिलाओं को साड़ी पहनकर फुटबाल खेलना होता है। घरेलू काम में व्यस्त रहने वाली महिलाएं इस इवेंट में बढ़चढ़कर भाग लेती हैं।
गोल इन साड़ी इवेंट में सभी महिलाएं परपंरागत भारतीय परिधान यानि साड़ी पहनकर पूरे जोश से फुटबाल खेलती हैं और एक दूसरे के गोल पोस्ट में गोल करती हैं।
इवेंट में भाग लेने वाली महिला टीमों की साड़ी का रंग भी अलग अलग रहता है। किसी टीम की साड़ी का रंग गुलाबी तो किसी टीम की साड़ी का रंग काला होता है।
गोल इन साड़ी इवेंट में महिलाओं की 10 टीमें बनाई गई हैं। इन सभी टीमों के बीच एमएलबी कालेज मैदान पर मैच हो रहे हैं। इवेंट के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम विजेता रहेगी।
गोल इन इवेंट में भाग लेने वाली टीमों की सदस्य महिलाएं पहले अपने घर का काम करती हैं और अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए योग करती हैं। इसके बाद वे इवेंट में मैच भी खेलती हैं।
गोल इन साड़ी इवेंट में भाग लेने वाली टीमों के मैच को देखने के लिए शहर भर के लोग एमएलबी ग्राउंड पहुंच रहे हैं। क्योंकि साड़ी में फुटबाल खेलता देख लोगों को आश्चर्य भी होता है।