Goal in saree: साड़ी पहनकर महिलाएं खेल रही फुटबाल


By anil Singh Tomar2023-03-26, 13:49 ISTnaidunia.com

गोल इन साड़ी इवेंट

जेसीआई के गोल इन साड़ी इवेंट में महिलाओं को साड़ी पहनकर फुटबाल खेलना होता है। घरेलू काम में व्यस्त रहने वाली महिलाएं इस इवेंट में बढ़चढ़कर भाग लेती हैं।

परंपरागत परिधान में फुटबाल

गोल इन साड़ी इवेंट में सभी महिलाएं परपंरागत भारतीय परिधान यानि साड़ी पहनकर पूरे जोश से फुटबाल खेलती हैं और एक दूसरे के गोल पोस्ट में गोल करती हैं।

हर टीम की साड़ी का रंग अलग

इवेंट में भाग लेने वाली महिला टीमों की साड़ी का रंग भी अलग अलग रहता है। किसी टीम की साड़ी का रंग गुलाबी तो किसी टीम की साड़ी का रंग काला होता है।

इवेंट में खेल रही हैं 10 टीमें

गोल इन साड़ी इवेंट में महिलाओं की 10 टीमें बनाई गई हैं। इन सभी टीमों के बीच एमएलबी कालेज मैदान पर मैच हो रहे हैं। इवेंट के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम विजेता रहेगी।

मैच के पहले घर का काम

गोल इन इवेंट में भाग लेने वाली टीमों की सदस्य महिलाएं पहले अपने घर का काम करती हैं और अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए योग करती हैं। इसके बाद वे इवेंट में मैच भी खेलती हैं।

दर्शक भी आ रहे देखने

गोल इन साड़ी इवेंट में भाग लेने वाली टीमों के मैच को देखने के लिए शहर भर के लोग एमएलबी ग्राउंड पहुंच रहे हैं। क्योंकि साड़ी में फुटबाल खेलता देख लोगों को आश्चर्य भी होता है।

जब बिकिनी में नजर आईं भोजपुरी सिनेमा की ये एक्ट्रेस