मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के शुक्रवार के दिन करें ये आरती


By Prakhar Pandey05, Jan 2024 07:13 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी को समर्पित

मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से किए गए पापों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते है शुक्रवार के दिन मां-लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन-सी आरती करनी चाहिए?

भौतिक सुखों की प्राप्ति

मां-लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। मां लक्ष्मी को आशीर्वाद होने पर जातक को सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

आरती और मंत्र

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान आरती और मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। मां लक्ष्मी की आरती और मंत्र के जाप से धन की समस्या भी दूर होती है।

मां लक्ष्मी के मंत्र

1.ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम 2.ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: 3.पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।

मां लक्ष्मी के मंत्र

4.ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: 5.ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।

मां लक्ष्मी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता । तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।। उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता । सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।

मां लक्ष्मी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता ।। दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता । जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।। तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता । कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

मां लक्ष्मी की आरती

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता । सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।। तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता । खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

मां लक्ष्मी की आरती

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता । रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।। महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता । उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ।। ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 7 फिल्मों में चला अनिल कपूर का जादू, हुई थी जबरदस्त कमाई