अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, ध्यान रखें यह बातें
By Sameer Deshpande
2023-04-23, 13:30 IST
naidunia.com
यात्रा एक जुलाई से
अमरनाथ साल 2023 में अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
तैयारी अभी से
बाबा बर्फानी के दर्शनों पर जाने से पूर्व यह तैयारियां कर लें और इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
रजिस्ट्रेशन कार्ड रखें
अमरनाथ यात्रा पर जाने से पूर्व अपना यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्ड जरूर बनवा लें। बिना रजिस्ट्रेशन कार्ड के यात्रा में दिक्कत होगी।
पहचान पत्र
रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ एक पहचान पत्र साथ जरूर लेकर जाएं।
पैदल चलें
यात्रा पर जाने से पहले रोज तीन से पांच किलोमीटर पैदल चलें। इससे आपको वहां चलने में ज्यादा परेशानी न हो।
गर्म कपड़े
पहाड़ों में मौसम तेजी से बदलता है इसलिए गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, टोपी, दस्ताने, गर्म जुराबें, थर्मल इत्यादि आवश्यकता अनुसार जरूर लेकर जाएं।
जरूरत की चीजें
इसके अलावा स्पोर्ट्स शूज, टार्च, बरसाती, पिट्ठू बेग, सीटी, जरूरत की दवाइयां साथ रख लें। साथ ही थोड़े ड्राई फ्रूट्स भी साथ लेकर अवश्य जाएं।
गायत्री मंत्र जपने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे
Read More