Gold Silver Price: फिर लुढ़क गया सोना, खरीदारी से पहले चेक करें रेट्स
By Kushagra Valuskar
2023-01-25, 19:50 IST
naidunia.com
सोना का भाव
बुधवार को सोना 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
कितनी रही गिरावट
गोल्ड के रेट में 184 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
चांदी का रेट
चांदी का रेट 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सिल्वर के रेट में 243 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही।
Ibja पर सोने का भाव
- 999 कैरेट- 57,138 रुपये - 995 कैरेट- 56,909 रुपये - 916 कैरेट- 52,338 रुपये - 750 कैरेट- 42,854 रुपये - 585 कैरेट- 33,426 रुपये
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का हाल
एमसीक्स पर सोने की फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 56,763.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
चांदी का कारोबार
चांदी मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 68,201.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
Read More