गोंद कतीरे में कैद है स्किन ग्लो का राज


By Lakshita Negi28, Mar 2025 03:34 PMnaidunia.com

गोंद कतीरा एक नेचुरल हर्ब है, जो हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है। इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आप भी दमकती, हेल्दी और जवां स्किन के लिए गोंद कतीरे को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

स्किन को मॉइस्चराइज करता है

गोंद कतीरे में हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो ड्राई और बेजान स्किन को गहराई से नरिष करते हैं और इससे स्किन सॉफ्ट बनती है।

नेचुरल एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर

गोंद कतीरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन जवां बनी रहती है।

एक्ने और डार्क स्पॉट्स के लिए

गोंद कतीरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्किन से टॉक्सिन्स को हटाते हैं और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।

UV रेज से प्रोटेक्शन के लिए

गोंद कतीरे के इस्तेमाल से स्किन की सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है, जिससे सनबर्न और सनटैन से भी बचाव होता है।

इवन टोन स्किन के लिए

गोंद कतीरा को नियमित खाने से और इसका फेस पैक लगाने से स्किन टोन अच्छा होता है। जिससे स्किन नेचुरली ग्लोइंग बनती है।

गोंद कतीरा फेस पैक बनाने का तरीका

गोंद कतीरे को भिगोकर उसमें शहद और रोज वाटर मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद फेस वॉश करें।

केमिकल्स को बाई बोलकर आप भी स्किन को नेचुरली सुंदर बनाने के लिए गोंद कतीरे का इस्तेमाल जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

घर पर गमले में बैंगन कैसे उगाएं?