घर पर गमले में बैंगन कैसे उगाएं?


By Ritesh Mishra28, Mar 2025 02:41 PMnaidunia.com

बैंगन का भरता खाना हम में से बहुत से लोगों को पसंद होता है। इसके लिए हम बाजार में जाकर ताजे-ताजे बैंगन खरीदते हैं। मार्केट में मिलने वाले बैंगन में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

गमले में बैंगन कैसे लगाएं?

ऐसे में घर पर ही बैंगन का पौधा उगाना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी घर पर ही गमले में बैंगन का पौधा उगाना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ आसान टिप्स देंगे, जिससे आपका गमला बैंगन से लद जाएगा।

गमले में बैंगन का पौधा लगाने के लिए सामग्री

घर पर बैंगन का पौधा उगाने के लिए आपको एक गमला, बैंगन के बीज, पानी, काली मिट्टी और खाद की आवश्यकता होगी।

बराबर मात्रा में मिट्टी डालें

सबसे पहले पौधा लगाने के लिए आप बैंगन के बीज को मिट्टी के गमले में डाल दें। इसके साथ ध्यान रखें कि उसे गमले में जितनी मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उतनी ही कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करके उसे गमले में भर दें फिर उसे मिट्टी में दबा दें।

दूसरे गमले में करें ट्रांसफर

उसके बाद गमले में लगे पौधे को 30 दिन बाद दूसरे गमले में ट्रांसफर कर दें। क्योंकि अगर आप बीज से डायरेक्ट बैगन उगाने तक की प्रक्रिया एक ही गमले में करते हैं, तो आपको ज्यादा सब्जी नहीं आएंगे।

पर्याप्त मात्रा में पानी डालें

जिस दिन आप गमले में बीज डालते हैं, उस दिन गमले में पर्याप्त पानी डालकर मिट्टी को पूरा गिला कर दें। उसके बाद आपको अपने पौधे में रोज पानी देने की जरूरत नहीं है।

पौधे की ग्रोथ के लिए दें 3 महीने का समय

लगभग तीन से चार महीने के अंदर ही बैंगन तैयार हो जाता है। अब आप चाहें तो पौधे में से बैंगन को तोड़कर सब्जी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर बैंगन भरता बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर गमले में बैंगन ऐसे उगाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

40+ पार होते ही जरूर कराएं ये 5 टेस्ट