Good Luck Sign: इन 4 बातों को ध्यान में रखने से बदलेगी तकदीर


By Shivansh Shekhar29, Sep 2023 08:48 AMnaidunia.com

इंसान का भाग्यशाली होना

क्या इंसान का भाग्यशाली होना ईश्वर का उपकार या फिर ये हमारे द्वारा किए गए कर्मों से तय होता है? कुछ लोग इसे अलग अंदाज से देखते हैं।

लकी बनने के लिए

लकी बनने के लिए कुछ किताबें पब्लिश हुई थी, जिसके लेखक न्यूरोलॉजिस्ट जेम्स ऑस्टिन ने लिखा था। उसमें लकी बनने के लिए चार चीजों को बताया गया है।

ब्लाइंड लक

इस किताब को लेकर लेखक और उद्यमी ने साहिल ब्लूम ने ट्वीटर पर एक चर्चा शुरू की थी। कई बार आपने ब्लाइंड लक शब्द का इस्तेमाल लोगों को करते हुए सुना होगा।

शब्द का अर्थ

ये शब्द सुनने में पूर्णतः संयोग से मिली सफलता जैसा लगता है। इस तरह का लक तब काम करता है जब आपके हाथ कोई बड़ी लॉटरी लग जाए।

लक फॉर मोशन

साहिल ब्लूम का कहना है कि 'लक फॉर मोशन' की बात करें तो इस पर काफी हद तक हमारा कंट्रोल रहता है। इस तरह का लक हमारी ऊर्जा से पैदा हुई गति से होता है।

लक फॉर मोशन

साहिल ब्लूम का कहना है कि 'लक फॉर मोशन' की बात करें तो इस पर काफी हद तक हमारा कंट्रोल रहता है। इस तरह का लक हमारी ऊर्जा से पैदा हुई गति से होता है।

लक और अवेयरनेस

एक क्लासिक स्टडी ने पहली बार यह बताया है कि भाग्य न केवल संयोग, बल्कि व्यवहार से भी गहरा ताल्लुक होता है।

मिलों दूर से लक

इसमें साहिल ब्लूम कहते हैं कि यदि आप जागरूक हैं तो लक को मिलों दूर से देख सकते हैं। इससे आप भाग्यशाली बन सकते हैं।

लक फॉर यूनिकेस

इसमें लेखक ने लिखा है कि जीवन में हर एक इंसान के अनुभव एक समान नहीं रहते हैं। यदि ऐसा हुआ तो आप एक जैसे ही कनेक्शन बनाएंगे।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बजरंगबली के ये 11 नाम करेंगे हर बाधा को दूर