Gullak 4 Date: इस दिन आ रही है गुल्लक 4, हो जाइए तैयार


By Arbaaj02, Jun 2024 07:00 AMnaidunia.com

गुल्लक सीरीज

पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। सीरीज के मेकर्स ने गुल्लक 4 की डेट का ऐलान कर दिया हैं।

कब रिलीज होगी गुल्लक 4?

अगर आप गुल्लक सीजन 4 का इंतजार कर रहे है, तो तैयार हो जाइए क्योंकि सीरीज जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है।

7 जून रिलीज डेट

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 7 जून को पॉपुलर सीरीज गुल्लक का सीजन 4 ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।

गुल्लक 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म

गुल्लक के नए सीजन के लिए प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी गुल्लक का अगला सीजन सोनी लिव पर देख सकते हैं।

मिश्रा परिवार की कहानी

गुल्लक मिश्रा परिवार पर आधारित है। सीजन 4 में भी मिश्रा परिवार की नई कहानी को दिखाया जाएगा। इस सीजन में मिश्रा परिवार नई शुरू करता दिखाई देगा।

3 सीजन रहे पॉपुलर

इससे पहले गुल्लक के तीन सीजन स्ट्रीम हो चुके है, जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया था। तीनों ही सीजन ओटीटी पर काफी देखें गए।

सीरीज स्टार्स

गुल्लक में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार मुख्य किरदार निभाया हैं। सभी किरदारों को फैंस ने पसंद भी किया।

मनोरंजन से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन फेमस एक्‍ट्रेसेज की डेब्‍यू मूवी रही फ्लॉप, लेकिन बाद में हुईं सुपरहिट