गुरु चांडाल योग की समाप्ति के साथ इन 3 राशियों के सुनहरे दिन शुरू


By Prakhar Pandey02, Nov 2023 02:17 PMnaidunia.com

राशि परिवर्तन

राहु के राशि परिवर्तन के साथ ही गुरु चांडाल योग समाप्त हो गया हैं। आइए जानते है कि इस योग की समाप्ति से किन राशियों का फायदा मिलने वाला है।

गुरु चांडाल योग

राहु 30 अक्टूबर को मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में गुरु चांडाल योग की समाप्ति के साथ ही कुछ राशि वालों का भाग्य भी चमक सकता है।

मिलेगी तरक्की

ज्योतिष के अनुसार, इस योग से कुछ राशि वालों को तरक्की मिलने की प्रबल संभावनाएं है। इस दौरान लाभ के तौर पर नौकरी में प्रमोशन, आर्थिक लाभ आदि शामिल हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को ग्रहों के इस बदलाव से सभी कार्य क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। इस राशि में गुरु चांडाल योग होने के चलते आय में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी।

बढ़ेगी आमदनी

इस योग के खत्म होने के चलते मिथुन राशि के जातकों को ऑफिस में नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती है। साथ ही, करियर में अन्य बड़े मौके भी मिलेंगे।

कन्या राशि

गुरु चांडाल योग की समाप्ति के साथ ही कन्या राशि वालों के भाग्य में भी बदलाव भी हो सकता है। इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य लाभ और आर्थिक लाभ भी मिल सकता है।

व्यापार और करियर

कन्या राशि के जातकों को व्यापार और करियर में भी काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। नया काम शुरू करने के लिए भी यह एक सही समय है।

मेष राशि

इस योग की समाप्ति के साथ ही मेष राशि के जातकों के जीवन में आ रही दांप्तय जीवन से जुड़ी समस्या भी दूर होगी। इस गोचर से आपको करियर में अच्छा फायदा मिलेगा। साथ ही, जीवनसाथी से भी पूरा सपोर्ट मिलेगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुलसी के पौधे से दूर रखें ये चीजें, वरना हो सकते हैं फकीर