ग्वालियर से 40 कमी की दूरी पर बटेश्वरा में 11वीं शताब्दी के शिव मंदिरों की श्रंखला है। करीब 4 सौ से अधिक शिव मंदिर हैं।
ग्वालियर से 110 किमी दूर शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क है। यहां पर आप बाघ, हिरण, चीतल आदि को आसानी से देख सकते हैं।
ग्वालियर से 45 किमी दूर मितावली में 11वीं शताब्दी का चौंसठ योगनी मंदिर को देख सकते हैं। इसी मंदिर के जैसी ही लोकसभा लगती है।
ग्वालियर से करीब 125 किमी दूर ओरक्षा में रामराजा के दर्शन कर सकते हैं और यहां के पुराने महलों को व नदी के तटों पर मौजमस्ती कर सकते है।
शहर से लगभग 60 किमी दूरी पर स्थित है। यहां नागा और गुप्त शासन के दौरान भव्य हवेली, टावर, मंदिर और उद्यानों की शानदार अवधि की झलक देते हैं।
नौका विहार जैसी सुविधाएं यह दर्शनीय बांध ग्वालियर के पास सबसे अच्छे पिकनिक स्थलों में से एक है। घूमने फिरने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।