Tourist Place in MP: छुट्टियों में इंदौर के आस-पास यहां जाएं घूमने
By Prashant Pandey
2022-12-26, 13:14 IST
naidunia.com
यहां ले छुट्टियों का आनंद
साल के अंत और क्रिसमस की छुट्टियों में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंदौर के आस-पास कई पर्यटन स्थल हैं।
गुलावट, लोटस वैली
इंदौर में हातोद के करीब गुलावट गांव लोटस वैली के नाम से फेमस है, यहां बैकवाटर में खिले हजारों कमल के फूल पर्यटकों को लुभाते हैं।
उज्जैनी गांव
इंदौर में देवगुराड़िया के करीब उज्जैन गांव में नर्मदा और शिप्रा का संगम होता है, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
जाम गेट
इंदौर से 65 किमी दूर मंडलेश्वर मार्ग पर बना होलकर कालीन जाम गेट पर्यटकों के लिए प्राकृतिक नजारे को निहारने का सबसे पसंदीदा जगह है।
मांडू
इंदौर के नजदीक मांडू प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार है, यहां ऐतिहासिक इमारतों और प्रकृति को निहारने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं।
महेश्वर
नर्मदा नदी के किनारे बसा महेश्वर नगर अपनी घाट, ऐहितासिक इमारत और साड़ी के लिए काफी प्रसिद्ध है।
Calcium Foods: दूध से एलर्जी है तो कैल्शियम के लिए इन चीजों का करें सेवन
Read More