साल के अंत और क्रिसमस की छुट्टियों में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंदौर के आस-पास कई पर्यटन स्थल हैं।
इंदौर में हातोद के करीब गुलावट गांव लोटस वैली के नाम से फेमस है, यहां बैकवाटर में खिले हजारों कमल के फूल पर्यटकों को लुभाते हैं।
इंदौर में देवगुराड़िया के करीब उज्जैन गांव में नर्मदा और शिप्रा का संगम होता है, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
इंदौर से 65 किमी दूर मंडलेश्वर मार्ग पर बना होलकर कालीन जाम गेट पर्यटकों के लिए प्राकृतिक नजारे को निहारने का सबसे पसंदीदा जगह है।
इंदौर के नजदीक मांडू प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार है, यहां ऐतिहासिक इमारतों और प्रकृति को निहारने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं।
नर्मदा नदी के किनारे बसा महेश्वर नगर अपनी घाट, ऐहितासिक इमारत और साड़ी के लिए काफी प्रसिद्ध है।