पति की इन से आदतों खोलता है पत्नियों का खून


By Ayushi Singh25, Jul 2024 02:29 PMnaidunia.com

पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक होना एक आम बात है, लेकिन पति की कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिसकी वजह से पत्नी को गुस्‍सा आता है। आगे चलकर ये आदत लड़ाई या बहस में बदल जाती है। लेकिन, कभी कुछ आदतों के कारण दोनों के बीच दरार आ जाती है।

बात न मानना

अक्सर पति अपनी पत्नी की बात नहीं मानते हैं और वह खुद को आगे रखते हैं, जिसके कारण पत्नी को गुस्सा आता है। कभी वह जानबूझकर बातों को इग्रोनर कर देते हैं।

मजाक बनाना

अक्सर पति की आदत होती है कि वह अपनी पत्नी का मजाक बनाते हैं। इससे पत्नी को गुस्सा आ जाता है। वह घर के काम और बाहर के काम को देखती है, लेकिन यह बात उनके पति नहीं समझते हैं।

दूसरी महिलाओं की तारीफ करना

अधिकतर पति की आदत होती है कि वह अपनी पत्नी के सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ करते हैं, जिससे पत्नी का खून खोलता है। इसलिए, पति को दूसरी महिलाओं की तारीफ नहीं करना चाहिए।

मां से तुलना करना

अगर पति को पत्नी की कोई आदत पसंद नहीं होती है, तो वह उनकी अपनी मां से तुलना करने लगते हैं, जिसकी वजह से भी पत्नी को गुस्सा आता है।

काम में मदद न करना

ऐसा देखा जाता है कि पति के पास कुछ काम नहीं होता है, तो वह खाली बैठा रहता है और घर के सारे काम पत्नी करती है। यही बात पत्नी को गुस्सा दिलाती है कि उसका पति किसी काम में मदद नहीं करता है।

दोस्तों के साथ रहना

अक्सर पति अपने दोस्तों के साथ बाहर मजे करते हैं, जिससे वह समय पर घर नहीं आते हैं। इससे भी पत्नी को गुस्सा आता है और वह इस बात को अनसुना कर देते हैं।

पति की इन आदतों की वजह से पत्नियों का खून खोलता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कपूर के टोटके से जीवन-भर बरसेगा धन