बच्चों में इन आदतों की वजह से बढ़ रहा है वजन


By Arbaaj09, Mar 2025 01:20 PMnaidunia.com

इन दिनों युवाओं के साथ ही छोटे बच्चे भी मोटापे का शिकार हो रहे हैं, जोकि उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

वजन बढ़ाने के कारण

बच्चों में वजन बढ़ने के कई कारण है। आइए जानते हैं किन कारणों से बच्चों के शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है।

जंक फूड के कारण मोटापा

आजकल बच्चों का सबसे पसंदीदा खाना जंक फूड बन चुका है। यह इतना ऑयली होती है कि बच्चों के शरीर के मोटापे का कारण बन जाती है।

एक जगह बैठे रहना

पहले की बच्चे घर के बाहर गेम खेलना पसंद करते थे। लेकिन आजकल के बच्चे घर में एक जगह बैठकर गेम खेलते है, जिसके कारण वजन बढ़ता है।

दिनभर टीवी देखना

अगर आपका बच्चा दिनभर टीवी देखता हैं, तो मोटापे का शिकार हो सकता है। दरअसल, ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है।

कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत

कोल्ड ड्रिंक में सुक्रोज पाया जाता है, जो शरीर में फ्रक्टोज का निर्माण करता है। इससे शरीर को कैलोरी मिलती है, जिससे वजन बढ़ता है।

बच्चों की आदतों का रखें ध्यान

अगर आप अपने बच्चों को मोटापे से बचना चाहते हैं, तो उन्हें इन गलत आदतों से दूर रखें। साथ ही, हेल्दी फूड्स और व्यायाम कराएं।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कटहल के बीज खाने से मिलते हैं 6 फायदे