बिना धूप के सूखेंगे कपड़े, जानें देसी जुगाड़


By Lakshita Negi04, Jan 2025 09:00 AMnaidunia.com

कपड़े सुखाना

बारिश का मौसम या सर्दियों में कपड़े धोने के बाद उनको सुखाना एक टास्क होता है। कई बार लंबे टाइम तक धूप नहीं होने के कारण कपड़े लंबे टाइम तक गीले रहते हैं और उनमें से बदबू आने लगती है। आज हम आपको बिना धूप के कपड़े सुखाने के कुछ देसी जुगाड़ बताएंगे।

कपड़ों को अच्छे से निचोड़ें

कपड़ों को धोने के बाद उनका एक्स्ट्रा पानी वॉशिंग मशीन या फिर हाथों से निचोड़ कर अच्छे से निकाल लें। ऐसा करने से कपड़े अच्छे से सूख जाते हैं और उनकी नमी कम हो जाती है।

बालकनी या वेंटिलेटेड जगह पर सुखाएं

अगर धूप नहीं आ रही है, तो कपड़ों को ऐसी जगह पर फैलाएं जहां हवा अच्छी आती हो। घर की बालकनी, खिड़की के पास या पंखे के नीचे कपड़े टांगने से वे सही से सूख जाते हैं।

बाल्टी में नमक डाल लें

कपड़ों को धोने के लिए पानी में हल्का सा नमक मिला लें। यह कपड़ों से नमी को कम करता है और सूखने का प्रोसेस तेज करता है। यह एक पुराना और असरदार देसी तरीका है।

हेयर ड्रायर से कपड़े सुखा लें

जिन कपड़ों को अर्जेंट पहनना है, उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों को थोड़ी सी दूरी पर रखें और कम टेंपरेचर पर सुखाएं।

प्रेस से सुखाएं

गीले कपड़ो को हल्की गर्म प्रेस से आयरन करें। यह कपड़ों की मॉइस्चर को भाप में बदलकर बाहर निकाल देता है। ध्यान रखें कि कपड़े बहुत गीले न हो, इससे प्रेस खराब हो सकते हैं।

अखबार से कपड़े कैसे सुखाएं

कपड़ो के बीच में पेपर रखकर उनकी नमी को सोख सकता हैं। यह तरीका खासकर शर्ट और पैंट जैसे कपड़ों के लिए असरदार होता है। ध्यान रहे कि अखबार की इंक कपड़ों पर न लगे।

ह्यूमिडिफायर की मदद लें

ह्यूमिडिफायर को उन जगहों पर रखना फायदेमंद होता है जहां वातावरण में मॉइस्चर कम हो। इसे कपड़ो के पास रखकर हवा से एक्स्ट्रा नमी हटाया जा सकते हैं, इससे कपड़े तेजी से सूख सकते हैं।

बिना धूप के कपड़े सुखाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं और कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

Bad Cholesterol को कम सकते हैं ये घरेलू उपाय