रात को इन बातों का रखेंगे ध्यान, नहीं टूटेंगे बाल


By Arbaaj2023-04-30, 14:24 ISTnaidunia.com

हेयर केयर

बालों की देखभाल करना काफी जरूरी होती है वरना बाल डैमेज होने शुरू हो जाते है। आइए जानें कैसे बालों को टूटने से बचा सकते है।

सोने से पहले

रात को सोने से पहले अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाएं तो हेयर कभी नहीं टूटेंगे और हेल्दी रहेंगे।

गीले बाल

गीले हुए बाल काफी नाजुक माने जाते है इसलिए भूलकर भी गीले बालों के साथ न सोए। सोने से पहले बालों को अच्छे से सूखा लें।

बालों को बांधे

अक्सर लोग बालों को खोल कर सोते है जिस कारण बाल झड़ते है। बालों को बांध कर सोए लेकिन ध्यान रहे कि बाल टाइट न बांधे हो।

कंघी करें

रात को सोने से पहले एक बार बालों को कंघी जरूर कर लें। इससे बालों की जड़ो से नेचुरल ऑयल रिलीज होते है।

ड्राई शैंपू

रात को सोने से पहले एक बार बालों में ड्राई शैंपू जरूर करें। ऐसा करने से हेयर में नमी बनी रहती है।

मसाज करें

रात में मसाज करना बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। स्कैल्प की मसाज करने से हेयर मजबूत और मोटे होते है।

सीरम लगाएं

बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप रात को बालों में सीरम भी लग सकते है। सीरम से बाल भी नहीं उलझते है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

वजन घटाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं