सर्दियों में बालों संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान बालों को मजबूत बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है।
बालों के झड़ने की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो तेल से मालिश करें। सप्ताह में दो बार भी स्कैल्प पर तेल लगाएंगे तो बालों की मजबूती बढ़ेगी।
सर्दियों के दिनों में गर्म पानी से बाल धोने की भूल न करें। इससे डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक बढ़ सकती है।
आवश्यक पोषक तत्वों को डाइट में जरूर शामिल करें। दरअसल, पोषण न मिल पाने की वजह से बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है।
बालों की देखभाल करने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग करना भी फायदेमंद माना जाता है। इससे बालों संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
बालों पर स्टाइलिश उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल करना सही नहीं होता है। खासकर ठंड के दिनों में ऐसा करना बालों की सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है।
ठंड के दिनों में नहाने के बाद तौलिए से बाल पोंछें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा बिल्कुल हल्के हाथ से करेंगे तो कंघी करते समय बाल भी नहीं झड़ेंगे।
सप्ताह में एक बार कम से कम हेयर मास्क लगाएं। इससे बालों के कमजोर होने की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।