Hair Care Tips: जरूर आजमाएं ये तेल, जड़ से मजबूत होंगे बाल
By Sandeep Chourey2023-04-14, 13:50 ISTnaidunia.com
सेहतमंद स्कैल्प
बालों को बढ़ने और हेल्दी रहने के लिए स्कैल्प का सेहतमंद होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा डैंड्रफ, सिर में खुजली या जलन जैसी परेशानी से भी बाल कमजोर होते हैं।
जड़ से मजबूत बाल
यदि आप भी अपने बालों को जड़ से मजबूत करना चाहते हैं तो इन 5 तेलों को आजमा सकते हैं जो बालों की सेहत को ठीक करते हैं।
कलौंजी का तेल
कलौंजी के तेल में फैटी एसिड्स, ओमेगा-6, ओमेगा-3 और ओमेगा-9 होते हैं। यह तेल बालों को मजबूत बनाकर झड़ने से रोकते हैं। इसे लगाने से बाल तेजी से लंबे होते हैं।
रोज़मेरी ऑयल
रोज़मेरी बालों को तेजी से बढ़ाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से बचाते हैं। स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं।
T-ट्री ऑयल
यह तेल प्राकृतिक तरीके से एंटीसेप्टिक होता है, जो स्कैल्प के इन्फेक्शन, रूसी और बालों के झड़ने को कम करता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं।
कद्दू के बीज का तेल
कद्दू के बीज के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। इसमें कुकुर्बिटिन अमीनो एसिड होता है, जो बालों की मोटाई और घनत्व में सुधार करने में मदद करता है।
आर्गन ऑयल
इस तेल को आर्गन के पेड़ के नट्स से निकाला जाता है। इस तेल में मॉइश्चराइजिंग और पोषण से भरपूर गुणों के लिए जाना जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं।