Hair Care Tips: मुलतानी मिट्टी से धोएं बाल, आएगा गजब का निखार


By Ravindra Soni01, Apr 2023 12:07 AMnaidunia.com

कई तरह से फायदेमंद

जिन लोगों के बाल रूखे, बेजान या फिर आयली होते हैं उनके लिए मुल्तानी मिट्टी कई प्रकार से फायदेमंद है। मुलतानी मिट्टी बालों की नमी बढ़ाती है और बेजान बालों में नई जान लाती है।

बालों का चिपचिपापन दूर करे

मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प में एक्स्ट्रा आयल को कम करने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने बालों का चिपचिपापन दूर होता है।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए

मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। इससे बालों की जड़ों में भी रक्त प्रवाह बढ़ता है। बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं।

अच्छा हेयर कंडीशनर

मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने का एक लाभ यह है कि यह आपके बालों की गंदगी को दूर करने के साथ-साथ उसे कंडीशन भी करती है।

डैंड्रफ दूर करे

मुलतानी मिट्टी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

हेयर फालिकल्स होते हैं मजबूत

मुलतानी मिट्टी में सिलिका, आयरन आक्साइड और एल्यूमिना जैसे नेचुरल मिनरल्‍स होते हैं, जो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। मुलतानी मिट्टी का प्रयोग हेयर फालिकल्स को मजबूत बनाता है।

Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखेंगे टीवी, नहीं होगा क्लेश