सर्दियों के मौसम में लंबे बालों को मेंटेन करना आसान नहीं होता है। ऐसे में आप इन उपायों को आजमा सकते हैं -
ज्यादा लंबे बाल हैं तो खींच कर टाइट चोटी नहीं बनाना चाहिए। सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है।
हेयर स्प्रे के ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल ड्राय हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं। ठंड में ज्यादा हेयर स्प्रे का उपयोग न करें।
गीले बाल को ज्यादा नहीं छेड़ना चाहिए क्योंकि गीले बाल छेड़ने से क्यूटिकल डैमेज हो जाते हैं।
अगर आप कंडीशनर नहीं लगाते हैं तो जरूर लगाएं। इससे बाल मजबूत, सॉफ्ट और स्मूथ बनते हैं।
ड्रायर से बालों का नेचुरल मॉइस्चर खो जाता है और बाल ड्राई ज्यादा होने लगते हैं। इससे बाल जल्दी टूटने लगते हैं।