हल्दी का दीपक जलाने से दूर होगा गृह कलेश, करें ये उपाय


By Shivansh Shekhar27, Jul 2024 06:00 AMnaidunia.com

दीपक का महत्त्व

शास्त्रों में दीपक का जलना शुभ माना गया है। जिस घर के द्वार पर दीपक जलाया जाता है वहां कभी भी अशांति का वास नहीं होता है।

हल्दी वाले दीपक

हल्दी वाला दीपक काफी ज्यादा शुभ और प्रभावशाली माना जाता है। इसके अलावा इसे जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का विनाश भी होता है।

आटे का दीपक

ज्योतिषविदों के हिसाब से आपको आटा लेना है और आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलानी है। फिर उसका दीपक बना लेते हैं और उसको घर के कोने में रखना है।

घर में शांति

दीपक खासकर घर की तिजोरी के पास, रात में पलंग के नीचे और घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर, घर की छत पर या अपने रूम के दरवाजे पर जलाएं।

कितनी बार जलाएं

ऐसा करना अति शुभ माना जाता है। कम से कम 11 या 5 दीपक तो जरूर जलाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अटूट धन देती हैं।

नहीं आएगी नेगेटिव एनर्जी

यदि आप घर के मेन गेट पर दीपक जलाते हैं, तो उससे कभी भी आंगन में नेगेटिव एनर्जी का वास नहीं होता है। घर का माहौल शांत रहता है।

नहीं आएगी गरीबी

साथ ही कभी भी गरीबी भरे दिन आपको नहीं देखने पड़ेंगे। आने वाला समय आपके लिए काफी ज्यादा शानदार रहने वाला है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गुप्त शिव मंत्र के जाप से मिलते हैं कई चमत्कारी लाभ