घर के किचन में कई ऐसे मसाले होते हैं जिनके उपाय करने मात्र से ही आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं घर में रखें मसालों के टोटकों के बारे में।
गुरुवार के दिन हल्दी का उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है। आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए और रुका हुआ धन पाने के लिए चावल को हल्दी के रंग में रंग कर अपने तिजोरी या पर्स में रख लें। इस उपाय से धन लाभ संभव हैं।
बिजनेस और जॉब में तरक्की पाने के लिए मिट्टी के तीन दिये ले और उसमें पीली सरसों, साबुत नमक, साबुत धनिया और तिल के साथ लाल मिर्च रखकर अपने बिजनेस वर्कप्लेस पर रख दें। जल्द फर्क दिखेगा।
पोछा लगाने से पहले पानी में चुटकी भर नमक मिला दें। दो बार हफ्ते में नमक के पानी वाला पोछा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। मान्यता हैं कि ऐसा करने से जल्द धन लाभ होता है।
हींग की एक गांठ को पानी में डालकर स्नान करने से जल्द कर्ज से छुटकारा मिलता है। किसी खास काम के लिए अगर घर से जा रहे हैं तो श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद 1 चुटकी हींग खा लें। काम बिना रुकावट हो जाएगा।
21 शुक्रवार तक मां लक्ष्मी को खीर से साथ मिश्री का भोग लगाकर घर के सभी सदस्यों में बांट दे। ध्यान रखें कि यह प्रसाद सबसे पहले घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को देना है और उसका आशीर्वाद लेना हैं। इस उपाय से कभी भी घर में धन की कमी नहीं होगी।
अटका हुआ धन काफी दिनों से नहीं मिल पा रहा हैं तो पूर्णिमा की अमावस्या की रात 11 लौंग को कपूर के साथ जलाएं। साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करने से और मां लक्ष्मी का ध्यान करने से समस्या से अवगत कराएं।
अपने पर्स में 5 हरी इलायची रखने से आर्थिक संकट दूर होगा। मनोकामना पूर्ति के लिए 5 हरी इलायची को बांध कर अपने पास रखें। शुक्र ग्रह को ठीक करने के लिए यह उपाय करना चाहिए।