लोहे या अन्य धातु की विंड चाइम को उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। वहीं मिट्टी की विंड चाइम को ईशान कोण में लगाएं। इससे सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
अगर आप बेडरूम में विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि रॉड 9 होनी चाहिए। इससे कम रॉड की विंड चाइम न लगाएं।
विंड चाइम को पूजा घर या किचन में नहीं लगाना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उससे नेगेटिव एनर्जी का संचार बढ़ने लगता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, विंड चाइम के नीचे नहीं बैठना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है। साथ ही मेहनत का फल नहीं मिलता है।