Wind Chime Vastu: विंड चाइम ला सकता है बेडलक, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल


By Kushagra Valuskar13, Dec 2022 08:12 PMnaidunia.com

विंड चाइम सही दिशा में लगाएं

लोहे या अन्य धातु की विंड चाइम को उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। वहीं मिट्टी की विंड चाइम को ईशान कोण में लगाएं। इससे सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

बेडरूम में कैसे लगाएं

अगर आप बेडरूम में विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि रॉड 9 होनी चाहिए। इससे कम रॉड की विंड चाइम न लगाएं।

इन जगहों पर न लगाएं

विंड चाइम को पूजा घर या किचन में नहीं लगाना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उससे नेगेटिव एनर्जी का संचार बढ़ने लगता है।

भूलकर भी विंड चाइम के नीचे न बैठें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, विंड चाइम के नीचे नहीं बैठना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है। साथ ही मेहनत का फल नहीं मिलता है।

Astro Tips: सुपारी का ये उपाय करियर में दिलाएगा सफलता