आमतौर पर हल्दी सभी के किचन में मौजूद होती है। विशेषकर सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए हल्दी पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
वास्तु शास्त्र में हल्दी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। खाना बनाने के अलावा धार्मिक पूजा इत्यादि में भी हल्दी का प्रयोग होता है।
हल्दी भगवान विष्णु और गणेश को अति प्रिय है। देवी-देवताओं को हल्दी का तिलक भी लगाया जाता है। वहीं, विष्णु जी को हल्दी अर्पित करने से उनका आशीर्वाद भी मिलता है।
आज बात कर रहे हैं कि हल्दी के कौन से महाउपाय है, जिन्हें करने से आप अपने सभी कष्ट और दुखों से राहत पा सकते हैं।
अगर आपके पैसे अटके हुए हैं तो पर्स में हल्दी मिले हुए चावल रखें। लाभ के लिए चावलों को एक छोटे लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें।
अगर आपके पैसे अटके हुए हैं तो पर्स में हल्दी मिले हुए चावल रखें। लाभ के लिए चावलों को एक छोटे लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखें।
घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि में भी इजाफा होगा।
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी अर्पित करें। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाएंगे और आपको परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी हल्दी के उपाय कारगर है। इसके लिए एक चुटकी हल्दी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अर्पित करनी होगी।