Hansika Motwani: शादी के बंधन में बंधी हंसिका मोटवानी, देखिए तस्वीरें
By Ekta Sharma
2022-12-06, 15:54 IST
naidunia.com
जयपुर में हुई शादी
साउथ से बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी ने आखिरकार शादी कर ही ली है। कपल ने जयपुर में राॅयल अंदाज में शादी की है।
हंसिका की राॅयल वेडिंग
दरअसल कपल ने जयपुर के अरावली की पहाड़ियों के बीच मुंडोता फोर्ट में राॅयल अंदाज में वेडिंग की है। जिसकी तस्वीरें हंसिका ने शेयर की है।
4 दिसंबर को हुई शादी
बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में पिछले हफ्ते माता की चौकी से शुरू हुई। जिसके बाद दोनों ने 4 दिसंबर को सात फेरे लिए।
दुल्हन बनीं हंसिका
हंसिका ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं हंसिका काफी खूबसूरत लग रही हैं।
शादी की रस्में
दोनों एक-दूसरे के साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी को खूब तारीफ भी मिल रही है। शेयर की गई फोटोज में कपल शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं।
Gemology: 5 राशियों की किस्मत चमका सकता फिरोजा, ऐसे करें धारण
Read More