रात के समय कुछ लोगों को डरावने सपने आते हैं। इस तरह के सपनों की वजह से व्यक्ति अच्छी नींद भी नहीं ले पाता है। चलिए जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कैसे डरावने सपने नहीं आते हैं।
भगवान हनुमान की कृपा से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि सही विधि से हनुमान चालीसा का पाठ करने से डरावने सपने आने बंद हो जाते हैं।
डरावने सपनों से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसका पाठ करने के लिए एकदम एकांत और शांत जगह पर बैठे।
हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार के दिन करना सबसे शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इसकी मदद से व्यक्ति को बजरंगबली की कृपा हासिल होती है।
डरावने सपने आपको काफी ज्यादा आते हैं तो सोने से तुरंत पहले भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इससे यह समस्या दूर हो जाएगी।
हनुमान चालीसा का पाठ आप हनुमान मंदिर में भी कर सकते हैं। आप चाहे तो मंगलवार और शनिवार को पाठ करें। ऐसा करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
पूजा करने के दौरान शाम के समय दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से डरावने सपनों से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से डरावने सपने कैसे दूर होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ