Astrology Remedies: पीपल के नीचे हनुमान चालीसा


By manoj kumar tiwari21, Dec 2022 02:03 PMnaidunia.com

पीपल का वृक्ष

पीपल के वृक्ष को देव वृक्ष भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ इस वृक्ष की सेवा करता है उसे जीवन में हर पथ पर लाभ मिलता है

विजय की प्राप्ति

जिंदगी में यदि आपका कोई दुश्मन है और आप उसे हराना चाहते हैं तो लड़ने की आवश्यकता नहीं है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से शत्रु का भय नही होता विजय मिलती है।

समस्याओं से मुक्ति

पीपल वृक्ष के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर परिवार और नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलाव आने लगता है।

शिवलिंग

जो पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है और उस पर जल अर्पित करने के साथ पूजा पाठ करता है तो उसे और भी धन और यश का लाभ मिलने लगता है।

सनातन धर्म में

पेड़—पौधे,पर्वतों की पूजा का विशेष वर्णन है। व्यक्ति का भाग्य चमकने लगता है। पीपल का पौधा लगाने और उसकी सेवा करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं।

शनि की कृपा

पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना करने से शनि दोष से भी राहत मिलती है। पीपल की जड़ में प्रत्‍येक शन‍िवार को जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।

साढ़ेसाती या ढैय्या

दीपक जला कर कम से कम 11, 21 या 51 शन‍िवार तक अपनी श्रद्धानुसार पीपल वृक्ष के निचे चालीसा पाठ करने से शन‍िदेव होते है संतुष्ट एवं प्रफुल्लित करते हैं रक्षा।

Shankh Upay: घर में शंख रखना है शुभकारी, जानिये इसके फायदे