हनुमान जयंती का पर्व चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार 23 अप्रैल को पूरे देश में धूमधाम से यह मनाया जाएगा।
इस बार हनुमान जयंती पर दिन भी शुभ होने वाला है क्योंकि मंगलवार पड़ने जा रहा है और इस दिन का महत्व बजरंगबली की कृपा से काफी ज्यादा होता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से बल बुद्धि और शक्ति की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा करना बेहद फलदाई माना गया है।
आज हम आपको हनुमान जयंती पर पवन पुत्र को क्या भोग लगाएं उसके बारे में बताते हैं। ऐसी मान्यता है कि वो इससे ज्यादा प्रसन्न होते हैं।
अपना काम हनुमान जी को सौंपने के लिए एवं दुश्मन से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को मीठा पान भोग में लगाना चाहिए। ध्यान रहे पान में, चूना, तंबाकू और सुपारी न हो।
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर नारियल अर्पित करना शुभ होता है। ऐसे में हनुमान जयंती पर आप नारियल अर्पित कर सकते हैं।
साथ ही आप काला चना और गुड़ भी बजरंगबली को भोग में लगा सकते हैं। केसरी के लाल को गुड़ और चना खाना बेहद ही पसंद है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।