हनुमान जयंती पर करें इन 5 चमत्कारी मंत्रों का जाप


By Sahil20, Apr 2024 01:19 PMnaidunia.com

हनुमान जयंती

हिंदू पंचांग के अनुसार, 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस मौके पर बजरंगबली की पूजा करने का भी खास महत्व माना जाता है।

मंत्रों का करें जाप

हनुमान जयंती के मौके पर कुछ मंत्रों का जाप करना भी शुभ होता है। परेशानियों के आधार पर मंत्रों का जाप भी आप कर सकते हैं।

रोगों के लिए मंत्र

लंबे समय से बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो हनुमान जयंती पर ‘ॐ हं हनुमते नमः’ का जाप करें। इस शक्तिशाली मंत्र के जरिए हनुमान जी का आशीर्वाद आपको मिलेगा।

परेशानियों के लिए मंत्र

जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ‘मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।’ का जाप करें। 

लव लाइफ के लिए मंत्र

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।। इस मंत्र जाप लव लाइफ में आने वाली दिक्कतों के लिए किया जाता है।

नकारात्मक शक्ति के लिए

यदि आप नकारात्मक शक्ति से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो ‘नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः’ का जाप करें।

साहस के लिए मंत्र

अगर आप साहस की प्राप्ति चाहते हैं तो ‘नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं ह: सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा:’ का जाप जरूर करें।

डिस्क्लेमर

मंत्रों से जुड़ी जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। नईदुनिया की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि हनुमान जयंती पर किन मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कल बन रहा है संयोग, चमक जाएगा इन राशियों का भाग्य