हनुमान जी के 4 चमत्कार, जो नहीं जानते होंगे आप


By Sahil23, Apr 2024 11:09 AMnaidunia.com

हनुमान जयंती

हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल 23 अप्रैल यानी आज के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है।

हनुमान जी की पूजा

हनुमान जयंती पर कुछ खास उपाय करने का भी महत्व होता है। इसके अलावा, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है।

हनुमान जी के चमत्कार

शास्त्रों और पौराणिक कथाओं में हनुमान जी के कुछ चमत्कारों के बारे में बताया गया है। हनुमान जयंती के मौके पर उनके चमत्कार को लेकर बात कर लेते हैं।

पहला चमत्कार

हनुमान जी गरुड़ से पहले द्वारिका पहुंच गए थे। इसके अलावा, बजरंगबली ने सुदर्शन चक्र को अपनी कांख में दबा लिया था।

दूसरा चमत्कार

वनवास के दौरान भीम का मार्ग बजरंगबली ने रोका और उनसे कहां कि मेरी पूंछ पकड़कर हटा दो और निकल जाओ। हालांकि, भीम ऐसा नहीं कर पाएं। यह हनुमान जी का दूसरा चमत्कार था।

तीसरा चमत्कार

आनंद रामायण में उल्लेख मिलता है कि हनुमान और अर्जुन की एक बार मुलाकात हुई थी। उस दौरान अर्जुन ने बाणों का पुल बनाकर सरोवर पार करवाने की शर्त लगाई।

टूट गया अर्जुन का सेतु

हनुमान जी ने कहा कि ऐसा अशंभव है। आपके बाणों का सेतु मेरे दो चरण रखते ही टूट जाएगा। जब हनुमान जी चढ़े तो वह सेतु टूट गया। 

चौथा चमत्कार

प्रभु जगन्नाथ समुद्र की आवाज से परेशान होकर विश्राम नहीं कर पाते थे। इस समस्या का समाधान करते हुए हनुमान जी ने वायु का ऐसा चक्र बनाया कि मंदिर के अंदर समुद्र की ध्वनि न जाएं।

यहां हमने हनुमान जी के कुछ चमत्कारों को लेकर बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भगवान को प्रसाद चढ़ाने के बाद क्या करना चाहिए?