हनुमान जी के सामने करें इन मंत्रों का जाप, मिलेंगे अनगिनत फायदे


By Prakhar Pandey30, Jan 2024 03:39 PMnaidunia.com

मंगलवार का महत्व

वैसे तो हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व होता है, लेकिन मंगलवार के दिन बजरंग बली की पूजा करने से कई लाभ मिलते है। आइए जानते है हनुमान जी के पूजा के दौरान किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

हनुमान मंत्र

मंगलवार के दिन ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमायप्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा। का जाप करें।

रामदूताय स्वाहा

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा! मंत्र का जाप करना चाहिए।

बजरंग बली मंत्र

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय परयन्त्रतन्त्रत्राटकनाशकाय सर्वज्वरच्छेदकाय सर्वव्याधिनिकृन्तकाय सर्वभयप्रशमनाय सर्वदुष्टमुखस्तंभनाय सर्वकार्यसिद्धिप्रदाय रामदूताय स्वाहा।

पवनपुत्र के लिए मंत्र

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

हनुमान मंत्र

मंगलवार के दिन ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय आध्यात्मिकाधिदैवीकाधिभौतिकतापत्रय निवारणाय रामदूताय स्वाहा। मंत्र के जाप से मंगल दोष से भी निजात मिल सकता है।

मंत्रों का जाप

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे || का जाप करने से बजरंग बली की कृपा प्राप्त होती है। इसलिए मंगलवार को पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति

धन-ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और जीवन के संकटों से छुटकारा पाने के लिए वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् |पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम् || मंत्र का जाप करना चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शव यात्रा देखकर ऐसा करने से पूरी होती है हर मनोकामना