ऐसे पानी से धोते हैं बाल, होगा नुकसान


By Sahil05, Feb 2024 06:06 PMnaidunia.com

हार्ड वाटर से बाल धोना

बाल धोने के लिए हार्ट वाटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बता दें कि आमतौर पर इसे खारा पानी भी कहा जाता है। खारे पानी का इस्तेमाल करना बालों की सेहत के लिए सही नहीं होता है।

बाल बनते हैं कमजोर

हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि खारा पानी बालों को नुकसान पहुंचाता है। इतना ही नहीं, हार्ट वाटर की वजह से बाल कमजोर भी होने लगते हैं।

डल हेयर

अगर आप हमेशा ही हार्ट वाटर का इस्तेमाल करके बाल धोती हैं तो डल हेयर की परेशानी बढ़ सकती है। इसकी वजह से बाल सुस्त और बेजान नजर आते हैं।

बालों का रंग फीका होना

जिन लोगों के कलर्ड हेयर होते हैं उन्हें खारे पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस पानी के इस्तेमाल से बालों का रंग फीका होने लगता है।

डैंड्रफ की परेशानी बढ़ना

ठंड के दिनों में बाल धोने के लिए खारे पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने की वजह से बालों में डैंड्रफ की परेशानी बढ़ जाती है।

बालों का झड़ना

हार्ट वाटर से बाल धोने की वजह से हेयर लॉस की परेशानी भी बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए खारे पानी से बाल नहीं धोने चाहिए।

हेयर प्रोडक्ट्स का नहीं पड़ता असर

अगर आप हार्ड वाटर का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो हेयर प्रोडक्ट्स का असर भी देखने को नहीं मिलता है। इस वजह से भी कहा जाता है कि खारे पानी का कम से कम प्रयोग बाल धोने के लिए करना चाहिए।

फ्रिजी हेयर की समस्या

हार्ट वाटर का लगातार इस्तेमाल करने से फ्रिजी हेयर की परेशानी भी बढ़ जाती है। इसकी वजह से आपके बालों की खूबसूरती भी कम होने लगती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Valentine Day पर टूट जाए दिल तो क्या करें?